विराट कोहली को यूं तो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक माना जाता है लेकिन नागपुर में ये दिग्गज खिलाड़ी एक ऐसी गलती कर गया जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया. स्मिथ महज 6 रन पर थे उस वक्त विराट कोहली ने उन्हें जीवनदान दिया. स्मिथ का कैच छूटने के बाद विराट कोहली को उनके आलोचक सोशल मीडिया पर कोसते दिखे.
बता दें 15वें ओवर में विराट कोहली से बड़ी गलती हुई. अक्षर पटेल की गेंद पर स्टीव स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में गई. लेकिन विराट गेंद को जज ही नहीं कर पाए और गेंद उनके एक हाथ पर लगकर छिटक गई. इसमें कोई दो राय नहीं थी कि ये गेंद काफी तेज थी लेकिन स्लिप के फील्डर को हमेशा पोजिशन में होना चाहिए और गेंद उसके पास तेज ही आती है लेकिन विराट इस हालत में ही नहीं थे.
स्लिप फील्डिंग है चिंता का विषय
बता दें टीम इंडिया के लिए स्लिप कैचिंग बड़ी चिंता का विषय है. विराट कोहली ने स्लिप में कई कैच पहले भी टपकाए हैं. इस बार उन्होंने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया जो कि भारत को बहुत महंगा साबित हो सकता है. स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट औसत 70 से ज्यादा है और वो भारतीय सरजमीं पर 3 टेस्ट शतक भी लगा चुके हैं. पिछली सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 499 रन बनाए थे.
कैच नहीं पकड़े जा रहे तो फिटनेस किस काम की?
टीम इंडिया में लगातार फिटनेस की बात बुलंदी से रखने वाले विराट कोहली अगर कैच नहीं पकड़ पा रहे तो फिर ये फिटनेस किस काम की? आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ एक कैच छोड़ने पर फिटनेस की बात करना कहां तक सही है लेकिन यकीन मानिए कैच छोड़ने की ये दिक्कत काफी पुरानी हो गई है और इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज का अगर कैच छूटेगा तो जाहिर तौर पर नुकसान टीम इंडिया को होगा ही.
" "" "" "" "" "