समाजवादी पार्टी के एमपी डॉ. एसटी हसन की कार हादसे का शिकार हो गई है. कार हादसे में समाजवादी सांसद बाल-बाल बच गए. दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास हादसा पेश आया. दरअसल मुरादाबाद से दिल्ली जाते समय सपा सांसद डॉ. एसटी हसन की कार अक्षरधाम से पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. सड़क हादसे के दौरान सपा सांसद के साथ कार में उनकी पत्नी और पर्सनल असिस्टेंड भी बैठे हुए थे. एसटी हसन अपने लोकसभा क्षेत्र से दिल्ली जा रहे थे. तभी उनकी कार का टायर फट गया और कार बेक़ाबू होकर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया.

हादसे में हुए ज़ख़्मी 

इस सड़क हादसे में समाजवादी पार्टी के एमपी एसटी हसन के अलावा उनकी पत्नी, निजी सहायक और ड्राइवर ज़ख़्मी हो गए. सड़क हादसे में ज़ख़्मी हुए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. इलाज के बाद सभी लोग सकुशल दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये हादसा सोमवार की देर रात हुआ. ज़राए के अनुसार हादसा दिल्ली के अक्षरधाम से पहले दिल्ली- यूपी बॉर्डर के पास पेश आया. दरअसल, दिल्ली में पार्लियामेंट का बजट सेशन चल रहा है. इसमें शामिल होने के लिए एसपी एमपी हसन दिल्ली जा रहे थे, तभी दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.

मुरादाबाद लोकसभा सीट से एमपी हैं हसन

बता दें कि एसटी हसन अभी यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से एमपी हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार को तक़रीबन एक लाख वोटों से शिकस्त दी था, हालांकि 2014 की मोदी लहर में सपा सांसद को नाकामी का सामना करना पड़ा था. तब कुंवर सर्वेश कुमार ने कामयाबी दर्ज कराई थी. अब एसटी हसन लोकसभा में समाजवादी पार्टी के पार्लियामानी बोर्ड के लीडर भी हैं. उनका शुमार एसपी चीफ़ अखिलेश यादव के क़रीबी लोगों में किया जाता है, यही वजह है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद एसटी हसन को पार्टी ने ये ज़िम्मेदारी दी है. एसटी हसन अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *