गाजियाबाद : जहां लोग चंद रुपयों के लिए अपना ईमान देखने के लिए तैयार हो जाते हैं, वहीं गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में एक ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ढ़ाई लाख रुपये से भरा हुआ बैग पुलिस को सौंप दिया.दरअसल ई रिक्शा चालक आस मोहम्मद मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बड़ा रोड से निकल रहे थे, तभी उन्हें एक बैग दिखाई दिया. बैग को खोलने पर उन्हें उसमें काफी सारे रुपए दिखाई दिए. जिसके बाद उन्हें कुछ सुझा नहीं और उन्होंने अपने भतीजे को मौके पर बुला लिया जिसके साथ पहुंचकर रुपयों से भरा बैग मोदीनगर थाने में जमा करा दिया. आस मोहब्बत के मुताबिक उन्हें पता नहीं था उसमें कितने रुपए भरे हुए हैं पर जो जानकारी मिली तो उसमें लगभग दो लाख पचास हजार रुपए भरे हुए थे.
थाने में जमा कराया लावारिस बैग
वास्तव में आस मोहम्मद द्वारा किया गया कार्य समाज के लिए प्रेरणा है. क्योंकि एक रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला व्यक्ति जिसके आगे तमाम आवश्यकताएं भी हो सकती हैं बावजूद इसके ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा हुआ बैग थाने में जमा करा दिया ताकि जिस व्यक्ति का वह बैग और पैसे हैं वह थाने से आकर ले जाए.
पुलिस ने किया सम्मान
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार के मुताबिक आस मोहम्मद ने ईमानदार नागरिक की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा हुआ बैग थाने में जमा कराया, जिसमें लगभग ढ़ाई लाख रुपए थे. अब पुलिस ने बैंक को लावारिस में जमा कर लिया है. आस मोहम्मद का डीसीपी ग्रामीण कार्यालय में सम्मान भी किया गया है. बैग के संबंध में जैसे भी कोई सूचना आती है तो उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
" "" "" "" "" "