भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में जीत नसीब नहीं हुई और तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी वह 90 रन से हार गई और तीन मैचों की सीरीज में उसका सफाया हो गया. इस जीत के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया अब पहले पायदान पर पहुंच गई है. भारत ने यहां रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के शतकों की बदौलत मेहमान टीम को 386 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.
कीवी टीम के लिए डेवन कॉनवे (138) ने शतक जमाकर मैच बनाने की कोशिश जरूर की लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
386 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और पारी के पहले ही ओवर में फिन एलन (0) बोल्ड हो गए. हालांकि इसके बाद हैनरी निकोल्स (42) और डेवन कॉनवे ने पारी को संभालकर जरूरत के हिसाब से खेलना जारी रखा. 14 ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे कर लिए. लेकिन जल्दी ही हेनरी निकोल्स को कुलदीप यादव ने फिरकी में फंसा लिया.
इसके बाद डेरेल मिशेल (24) ने उम्दा बैटिंग कर रहे कॉनवे का साथ निभाने की कोशिश की लेकिन 26वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने मिशेल और कप्तान टॉम लेथम को अपना शिकार बनाया. शतक जमा चुके डेवन कॉनवे (138) को उमरान मलिक ने आउट कर मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया.
अंतिम क्षणों में न्यूजीलैंड को उम्मीद थी कि पहले वनडे की तरह आज भी माइकल ब्रेसवेल (26) और मिशेल सेंटनर की जोड़ी मैच में कुछ रोमांच लाएगी. लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें अपनी फिरकी फंसाकर स्टंप आउट करा दिया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. हालांकि उसका यह फैसला तब गलत दिखने लगा, जब शुरुआत में ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कीवी टीम की धुनाई शुरू कर दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 1100 दिनों बाद वनडे फॉर्मेट में शतक अपने नाम किया. हालांकि वह अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. अगले ही ओवर में शुभमन गिल (112) टिकनर का शिकार हो गए.
इसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन (17) के बीच अभी 38 रन की साझेदारी ही हुई थी कि किशन रन आउट हो गए. कोहली भी सिर्फ 36 के निजी स्कोर पर अपना डेब्यू कर रहे जैकब डफी का शिकार बने. इसके बाद डफी ने सूर्यकुमार यादव (14) और हार्दिक पांड्या (54) को भी अपना शिकार बनाया. हार्दिक की फिफ्टी की बदौलत भारत ने 385 रन बनाए.
" "" "" "" "" "