IND VS NZ 2nd ODI : रायपुर वनडे में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी 2-0 से अपने नाम किया
टीम इंडिया ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए.
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए और मैच को जल्द ही खत्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी, अब उसने न्यूजीलैंड को मात दी है.
कप्तान रोहित शर्मा की 51 रनों की पारी और शुभमन गिल के नाबाद 40 रनों की बदौलत भारत ने यह आसान जीत दर्ज की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है और सीरीज अपने नाम कर ली है.
न्यूजीलैंड- 108/10, 34.3 ओवर
भारत- 111/2, 20.1 ओवर