नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को लगातार तीन जीत के बाद सुपर सिक्स के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट की हार मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 87 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद 13.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर कंगारू टीम ने जीत का लक्ष्य हासिल किया.
शनिवार को भारतीय टीम को सुपर सिक्स के अपने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बुरी तरह से बर्बाद करके रख दिया. ग्रुप मुकाबलों में गेंदबाजों पर धाबा बोलने वाली कप्तान शेफाली वर्मा महज 8 रन ही बना पाई. ओपनर श्वेता सेहरावत ने 21 रन बनाए तो वहीं हर्षिता बासू और तितास साधु ने 14-14 रन बनाए. 8 बैटर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. पूरी टीम 18.5 ओवर में 87 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
88 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 28 रन पर पहला झटका लगा केट पेले 28 रन बनाकर आउट हुईं. सिएना जिंगर का विकेट अर्चना देवी निकाला और इसके ठीक बाद एला हेवर्ड को सोनम यादव ने आउट कर दिया. ऐसा लगा टीम इंडिया शिकंजा कस सकती है लेकिन क्लेयर मोर और एमी स्मिथ ने पारी संभाली और मैच बिना कोई विकेट गंवाए खत्म किया.
" "" "" "" "" "