नोबेल पुरस्कार विजेता और पत्रकार मारिया रेसा को फिलीपींस की एक अदालत ने बुधवार को टैक्स चोरी के आरोपों से बरी कर दिया. सीएनएन के अनुसार, एक समाचार साइट, रैपर की संस्थापक और सीईओ रेसा को चार मामलों में बरी कर दिया गया है. अगर उन्हें बरी नहीं किया जाता तो वह 34 सालों तक सलाखों के पीछे जा सकती थीं.

सीएनएन ने मनीला में अदालत के बाहर बुधवार को नोबेल पुरस्कार विजेता के हवाले से कहा, “आज, तथ्यों की जीत हुई है, सच्चाई की जीत हुई है, न्याय की जीत हुई है.” उन्होंने कहा, “ये आरोप राजनीति से प्रेरित थे.” रेसा को पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की सरकार ने 2018 में दर्ज किए गए टैक्स चोरी के चार मामलों में दोषी ठहराया था.

2012 में मिला था नोबेल शांति पुरस्कार

रेसा और रूसी पत्रकार दिमित्री मुराटोव ने फिलीपींस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के प्रयासों के लिए 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार साझा किया था. बता दें कि फिलीपींस एशिया में पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक माना जाता है. 2022 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों में से इसे 147वां स्थान दिया गया था.

क्या है न्यूज साइट रैपर?

मारिया रेसा न्यूज साइट रैपर की को-फाउंटर हैं. उन्होंने 2012 में इस वेबसाइट को शुरू किया था. साइट के FB पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. न्यूज साइट रैपर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते और उनकी नीतियों की खुले तौर पर आलोचना करने वाले कुछ फिलीपींस मीडिया संगठनों में से एक है.

मारिया कई बार हुईं गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया रेसा को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. रेसा 2016-2021 के दौरान ऑनलाइन दुर्व्यवहार का खूब शिकार हुईं और उन्हें लगातार धमकियां भी मिलीं. पिछले दो सालों में ही मारिया रेसा के खिलाफ 10 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए. उन्हें 2019 में दो बार गिरफ्तार किया गया था.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *