01 जनवरी लगाया जाएगा रक्तदान शिविर
रोहतक (राजसत्ता पोस्ट)01 जनवरी को सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति और गुरु फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय मिडल स्कूल, शास्त्री नगर नजदीक हिसार बाई पास, रोहतक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पँवार तथा बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में रक्त लेने के लिए एम्स बाढ़सा से डॉक्टरों की टीम आएगी। इस शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध गायक रामकेश जीवनपुर और मासूम शर्मा द्वारा किया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने बताया कि गुरु फाउंडेशन से रक्तसेवी अजमेर, अनिल कुमार, धर्मबीर खटकड़, सितेंद्र की टीम के सदस्य इस शिविर में रक्तदान करेंगे तथा नौजवानों को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह टीम जरूरतमंदों को मौके पर भी रक्त उपलब्ध करवाती है। डॉ सुलक्षणा ने बताया कि दोनों संस्थाएं मिलकर स्वास्थ्य जांच शिविरों और रक्तदान शिविरों का आयोजन पूरे हरियाणा में करते हैं। इस शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। उनके द्वारा टीम सदस्यों के जन्मदिन पर ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
" "" "" "" "" "