मुज़फ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज लोकसभा क्षेत्र की चरथावल विधानसभा के कई गावो में आज जनसंपर्क किया और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का निस्तारण व समाधान का आश्वासन दिया, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज अलीपुरा,बलवा खेड़ी,माजरा आदि गांवों को दौरा किया और देर शाम तक क्षेत्र में रहे,क्षेत्र में कई जगहों पर हुआ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का स्वागत,इस दौरान चरथावल ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर प्रधान संगठन के जिला प्रभारी अशोक पुंडीर सहित क्षेत्र के गणमान्यजन भी साथ मे रहे।
" "" "" "" "" "