मुज़फ्फरनगर।परम श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मनाए जा रहे किसान मजदूर जागरूक सप्ताह के अंतर्गत आज गांव बुढीना कला में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक अशरफ अली ने कहा चौधरी चरण सिंह सर्व समाज के नेता थे उन्होंने गांव किसानी करने वालों को मुख्य राजनीतिक धारा में लाने का काम किया, चौधरी साहब अपने कड़े फैसले के बारे में जाने जाते थे, चौधरी साहब ने ही पटवारियों द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न को समाप्त किया, उन्होंने आंदोलनरत्त पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर लेखपालों की भर्ती की और उसमें पहली बार 18 परसेंट आरक्षण दलित वर्ग देने का काम किया, बैठक की अध्यक्षता चौधरी अशोक शर्मा व बाबा रामपाल सिंह लाटियान ने और संचालन योगेंद्र चरौली ने किया! सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, वरिष्ट नेता कृष्णपाल राठी चेयरमैन, राष्ट्रीय सह संयोजक सुधीर भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी, कार्यक्रम संयोजक सार्थक लाटियान जिलाध्यक्ष छात्र सभा ने सभी उपस्तिथ्त लोगो का आभार व्यक्त किया! मौके पर युवा नेता हर्ष राठी,विदित मलिक, सचिन प्रधान, विकास कादियान,अभिनव बालियान आदि मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "