निष्ठा व समीकरण होगा सपा प्रत्याशियो के चयन का पैमाना- प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर
सपा कार्यालय पर सपा प्रत्याशी के लिए आवेदन कर रहे कार्यकर्ताओ व उनके साथ पहुंच रहे समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रत्याशी चयन समिति के सभी नेता मिलकर पार्टी के प्रति निष्ठा व मजबूत समीकरण रखने वाले कार्यकर्ता ही चयन का पैमाना होंगे।
सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्ड जीत के रूप में मोहल्लों में सपा सपा गठबंधन की सरकार लाने के लिए तैयार रहे।
सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि सपा गठबंधन ने विधानसभा व खतौली उपचुनाव में जीत हासिल करके निकाय चुनाव को भी जितने का सिलसिला जारी रखने का संकल्प लिया है।
सभासद पद पर आवेदन के रूप में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 32 पर शर्मिष्ठा पाल पत्नी राम पाल सिंह पाल वार्ड 34 पर शहनाज पत्नी बल्लू खान वार्ड 22 गुलशाना पत्नी शाह फैसल खतौली नगर पालिका परिषद के वार्ड 6 पर फरमान पुत्र मोहम्मद हनीफ व वार्ड 17 पर शहजाद राणा पुत्र अली मोहम्मद व अन्य कई आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान सपा आवेदन कार्यसमिति के पदाधिकारी सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, प्रोफेसर रोहन त्यागी, डॉक्टर नूर हसन सलमानी,शमशाद अहमद, दिलशाद अंसारी, व सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व प्रमुख विनय पाल सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, रागिब कुरैशी, सपा युवजनसभा नगर अध्यक्ष पवन पाल, हाजी लियाकत अंसारी,वसीम राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।