मेरठ से बड़ी खबर: बीजेपी नेता संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी, सरकारी नंबर पर आया मैसेज
मेरठ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ ने नेता सरधना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी संगीत सोम के सरकारी मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा संदेश बांग्ला भाषा में भेजा गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार धमकी भरा मैसेज आज सुबह करीब 8 बजे आया। संदेश में न सिर्फ संगीत सोम को, बल्कि भारतीय न्यूज चैनलों को उड़ाने की भी बात लिखी गई है। यह धमकी एक ही मोबाइल नंबर से भेजी गई बताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संगीत सोम ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को उस नंबर की पूरी डिटेल उपलब्ध करा दी है, जिससे धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्व में संगीत सोम द्वारा अभिनेता शाहरुख खान को गद्दार कहे जाने और शाहरुख खान की टीम केकेआर द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर रहमान को खरीदे जाने के मुद्दे पर बयानबाजी भी सुर्खियों में रही थी। इसी पृष्ठभूमि में धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस मामले में संगीत सोम के निजी सचिव चंद्रशेखर की ओर से सरधना थाने में दो अलग-अलग तहरीरें दी गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले नंबर की ट्रैकिंग की जा रही है।

