मुजफ्फरनगर
सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के निर्देशानुसार सपा प्रत्याशी हेतु सपा कार्यालय पर आवेदन जारी है।
सपा कार्यालय पर खतौली चेयरमैन पद हेतु इकबाल अहमद, इमरान सिद्दीकी व खतौली नगर पालिका से अनेक सभासद आवेदक के साथ सपा लोहिया वाहिनी के नि०प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी ने वार्ड 35 से अनेक क्षेत्रीय लोगो के साथ सपा कार्यालय पर मौजूद सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा आवेदन कार्यसमिति के सदस्य सपा नेता साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,सपा नेता शमशाद अहमद,सपा महानगर उपाध्यक्ष दिलशाद अंसारी, सपा नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी के समक्ष आवेदन करते हुए क्षेत्रीय लोगों के भारी समर्थन का दावा किया। सभासद पद पर ही वार्ड 45 से परवीन पत्नी मोहम्मद रज़ा,वार्ड 29 से रहीसुद्दीन मोनू वार्ड 49 से शाहिद अब्बासी ने भी आवेदन किया। इस दौरान सपा कार्यालय पर सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, युवा सपा नेता अरशद मलिक,सपा महानगर उपाध्यक्ष रईस मलिक, उमर खान, सुमित पवार बारी, संजीव लांबा,सलीम अंसारी,नवेद रंगरेज व आवेदकों के साथ इकराम,सुलेमान चौधरी,महताब आलम, मास्टर साजिद, इलियास अल्वी, ताजिम कसार, मुंतजीर अल्वी, मोहम्मद हसनैन,आरिफ कसार, सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।