बिना बार काउंसिल रजिस्टर्ड हुए यूनिवर्सिटी ने कैसे कराई परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फिर गरमाया मुद्दा दिया छात्रसंघ नेता अमन जैन ने दिया ज्ञापन
मुज़फ्फरनगर।छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने पूछा कि यदि बार काउंसिल में नहीं होती यूनिवर्सिटी रजिस्टर्ड तो विधि के विद्यार्थियों के भविष्य का कौन होगा जिम्मेदार?
और प्रथम वर्ष के नए एडमिशन में मेरिट को लेकर इतनी देरी क्यों कब करेगा छात्र एग्जाम की तैयारी?
आज डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जिला अधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के नाम एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रवेश में अति विलम्ब के संबंध में ज्ञापन सौंपा
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र संघ डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर सदैव छात्र हित में कार्य करता आ रहा है माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों और अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने के एक माह से अधिक होने पर भी प्रवेश प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हुई है जिससे सम्पूर्ण सत्र शून्य होने की कगार पर है जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है
इन गंभीर विषयों के कारण विद्यार्थियों के अंधकारमय भविष्य को देखते हुए छात्रसंघ नेता अमन जैन ने मांग करते हुए कहा की निम्न के कारण स्पष्ट किये जाये —
1. बिना बीसीआई मान्यता के विधि संकाय प्रथम वर्ष सत्र (2022-23) के लिए प्रवेश पंजीकरण कराने का कारण बताया जाये…
2. विश्वविद्यालय द्वारा बीसीआई से शीघ्र अति शीघ्र मान्यता प्राप्त की जाये
3. विश्वविद्यालय द्वारा विधि संकाय के नवीन सत्र (2022-23) की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू की जाये..
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने कहा कि छात्र हित का ध्यान रखते हुए यदि इन 3 सूत्रीय मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तों छात्रसंघ एवं समस्त विद्यार्थी उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे जिसका सम्पूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा…
साथ में मुख्य रूप से माहेनूर, कपिल, प्रशांत, तालिब, राशिद, ज्योति, आशीष, निखिल,नदीम अली, कार्तिकेय दीक्षित, आकाश, राशिद, अश्विनी, साहिबा, आलिमा, अशफ़ाक़, यश, आरती, शोएब एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।