Anuj Tyagi


बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निरंतर होते रहने चाहिए स्वास्थ्य कैम्प – सुभाष चौहान

मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद ‘संगम’ व वेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज न्यू होरिजन स्कूल, जानसठ रोड पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुभाष चौहान, नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।

शिविर में विशेष रूप से डॉक्टर अमित सिंह (कार्डियोलॉजिस्ट व डायबिटीज विशेषज्ञ), डॉक्टर प्रतिभा शर्मा (गायनी), डॉक्टर उमर फारुक, डॉक्टर एम. आलम व डॉक्टर एम.एस. गौर ने मरीजों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम का संयोजन पवन मित्तल व अरुण गर्ग ने किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष गौरव गोयल, सचिव पुष्पेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, परवीन गोयल, उज्वल मित्तल, आलोक जैन, अजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वेदांता हॉस्पिटल की ओर से विशेष ग्रीन कार्ड भी वितरित किए गए, जिससे अभिभावकों व बच्चों को चिकित्सकीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने मुख्य अतिथि, क्लब एवं हॉस्पिटल का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कैंपों का आयोजन समाज सेवा की दिशा में सराहनीय पहल है।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *