Anuj Tyagi
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में अवैध नशा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, 222 पेटी देशी शराब बरामद
हरिद्वार, 22 सितंबर 2025:
अवैध नशा तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की सतत कार्रवाई का परिणाम सामने आया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में थाना कलियर पुलिस ने 222 पेटी देशी शराब (बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद की है। इस कार्रवाई में दो साजिशकर्ता गिरफ्तार किए गए।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आबंटित 222 पेटी “माल्टा मार्का” महिन्द्रा पिकअप में लादकर इमलीखेडा स्थित देशी शराब के ठेके पर अवैध रूप से उतारा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शराब परिवहन के कागजात चेक किए। जांच में पुष्टि हुई कि शराब की डिलीवरी तेजूपुर के लिए थी, लेकिन ठेकेदारों की मिलीभगत से इमलीखेडा में उतारा जा रहा था।
टीम ने शराब उतार रहे शाहनवाज उर्फ अकिल अहमद (30 वर्ष) निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर और रजत (27 वर्ष) निवासी मौहम्मदपुर थाना कोतवाली लक्सर को पकड़कर महिन्द्रा पिकअप और शराब बरामद की। आरोपितों के खिलाफ थाना कलियर में मु0अ0सं0 252/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
बरामदगी:
- कुल 222 पेटी (10,000 पव्वे) देशी शराब, माल्टा मार्का
- महिन्द्रा पिकअप वाहन
पुलिस टीम:
- एसओ रविन्द्र कुमार
- उ0नि0 उमेश कुमार
- हे0का0 संजय रावत
- का0 भूपेन्द्र कुमार
- पी0आर0डी0 मनोज कुमार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनपद में नशा सामग्री की अवैध तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रही है।



