Anuj Tyagi
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पैदल भ्रमण कर तुंगनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
रुद्रप्रयाग, 23 सितंबर 2025:
आज दिनांक 23.09.2025 (मंगलवार) को एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने चोपता से तुंगनाथ ट्रैक पर पैदल चलकर तुंगनाथ मंदिर तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तुंगनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभवों को जाना।
एसपी ने थाना प्रभारी ऊखीमठ को निर्देशित किया कि प्रचलित यात्रा अवधि में जनपद में स्थित धामों की पवित्रता बनाए रखी जाए और पैदल मार्ग की स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, धाम में मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
अगामी दिनों में निर्मित होने वाले चौकी भवन के निर्माण कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी एसपी ने दिए। चौकी प्रभारी चोपता को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर तुंगनाथ पैदल ट्रैक सहित आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें और ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से मार्गदर्शन प्रदान करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसके अतिरिक्त, चौकी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आम जनता के साथ निरंतर समन्वय गोष्ठियाँ आयोजित करने के निर्देश भी एसपी ने दिए, ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों के अनुभवों में सुधार हो और यात्रा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

