Anuj Tyagi
किसानों पर बनेगी फ़िल्म, सरदार वीएम सिंह पहुंचे अभिनेता विकास बालियान के आवास पर
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह रविवार को मुज़फ्फरनगर पहुंचे। ठाकुर अरुण सिंह के पिता की तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने फिल्म अभिनेता विकास बालियान के आवास पर विशेष बातचीत की। इस दौरान उनके साथ भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।
वीएम सिंह ने किसानों की मौजूदा समस्याओं और सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उनका मानना है कि किसानों की वास्तविक स्थिति, उनके सामने आने वाली चुनौतियां और समाधान को समाज तक पहुंचाने के लिए एक प्रभावशाली फिल्म का निर्माण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से वह अभिनेता विकास बालियान से मिले।
उन्होंने पंजाब के किसानों की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि डी-सिल्टिंग कार्य तत्काल शुरू होना चाहिए। गेहूं किसानों को राष्ट्रीय आपदा मानकर बीज, मुआवजा, और बीमारियों की रोकथाम हेतु सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही, पशुओं की मृत्यु और किसानों की जान जाने पर उचित मुआवजा देने की भी आवश्यकता है।
वीएम सिंह ने यह भी कहा कि पंजाब में आई आपदा को अवसर बनाकर कुछ लोग कालाबाजारी कर रहे हैं। सरकार को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर मदद की प्रक्रिया एसडीएम रैंक अधिकारी की निगरानी में सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि मदद सही लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सलाह दी कि लोग अधिक से अधिक मदद गुरुद्वारों में जाकर रसीद लेकर प्राप्त करें।
प्रदेश में किसान-केंद्रित सरकार बनने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया जाना चाहिए और बकाया भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। इसके अलावा गांवों में झोलाछाप डॉक्टरों को प्रशिक्षित करके निजी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की आवश्यकता बताई ताकि ग्रामीण सस्ते इलाज का लाभ उठा सकें।
धर्मेंद्र मलिक ने सरदार वीएम सिंह को किसानों की सच्ची आवाज बताया और कहा कि उनकी नीतियों पर अमल ही वास्तविक समाधान है। अभिनेता विकास बालियान ने ऐलान किया कि वे किसानों की जमीनी हकीकत पर जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इस अवसर पर धर्मेंद्र तोमर, चिराग बालियान, लवकुश चौधरी, विजेंद्र सिंह, आदित्य राठी, शिवांक बालियान और तुषार राठी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

