Anuj Tyagi
🌟 मेरठ में “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम, विशाल आर्ट ग्रुप का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न 🌟
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में विशाल आर्ट ग्रुप संस्थान एवं टीसी गौतम के तत्वावधान में भव्य देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम “मां तुझे सलाम” का आयोजन किया गया। संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में देशभक्ति रंग से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मेरठ के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने मां भारती को समर्पित शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर विकास बालियान उपस्थित रहे। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री, सामाजिक क्षेत्र और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। विकास बालियान ने अपने उद्बोधन में कहा कि “नेक नियति मंजिल आसान” – मेहनत पर ध्यान केंद्रित करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
इसके अलावा गायक-अभिनेता हरजीत दीवाना, मॉडल मिस दिया गुप्ता (मिस क्वीन इंडिया मेरठ विनर 2025), अभिनेत्री पायल राजपूत, अभिनेता आदित्य राठी, शिवांक बालियान, अनिल राघव फूफा, डोली शर्मा, गौरी सिंह, अंजलि रानी, मिस रश्मि जोशी, मिस काजल जोशी समेत कई आर्टिस्ट एवं सेलिब्रिटी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मुफ्ती मोहम्मद नईम, संजीव गुप्ता, डॉ. विनय गुप्ता, भाग सिंह, शेखर पहलवान, अहलकर सिंह नागर, प्रदीप अधना, भव प्रकाश सिंह, विजय कुमार (चेयरमैन ऑक्सफोर्ड स्कूल), डॉ. अनुज शर्मा, कंवरपाल सिंह (वरिष्ठ समाजसेवी), जहांगीर खान, रविंद्र वैद्य, नितेंद्र कुमार मानव, सुमित शर्मा (पार्षद वार्ड 58), राजीव चौधरी, प्रमोद कुमार, ब्रह्म सिंह बौद्ध, बुद्ध प्रकाश भगत, वीरेंद्र कुमार गर्ग समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
छह से अधिक स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति थीम पर शानदार समूह प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, संगीत समाज विद्यालय, आरआर अकैडमी स्कूल, एनएस डांस अकैडमी और मीना म्यूजिकल ग्रुप ने प्रस्तुतियों से हॉल गूंजा दिया।
कार्यक्रम में 13वें स्थापना दिवस पर कई कलाकारों को “राइट वे आईकॉनिक अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से मॉडल-एक्टर-डायरेक्टर एवं यूट्यूबर आकाश गौतम (अक्की प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल), मिस रश्मि जोशी (नोएडा), मिस पूजा मल्होत्रा (दिल्ली/हरियाणा), मिस नीतू शर्मा (शामली), श्रीमती संगीता सिंह (मेरठ), श्रीमती गीता शर्मा (फाउंडर डायरेक्टर आरएस स्टार इवेंट ग्रुप), मूवी आर्टिस्ट पूजा शर्मा को सम्मानित किया गया।
चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. विनय गुप्ता को सम्मानित किया गया। महिला शक्ति के रूप में अलका चौधरी (भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका), मंजू शर्मा, तुष्टि भारद्वाज (प्रधानाचार्य ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल), शालू शर्मा (अमानत वेलफेयर ट्रस्ट), शालिनी मसीह, उषा आदि को भी विशेष सम्मान मिला।
इस दौरान आकाश गौतम (डायरेक्टर, अक्की प्रोडक्शन) द्वारा रिलीज हरियाणवी गानों फरार तेरा यार, बाप रे तेरे तोते उड़ा देंगे, क्षेत्र पर कब्जा, ब्याहने जाटव आ रहा है आदि की अपार सफलता के बाद नए हरियाणवी सॉन्ग इतिहास जाटव का का भी मंच से प्रमोशन किया गया।
मुजफ्फरनगर से सम्मान पाने वालों में विनय पंवार (प्रोड्यूसर), शिवांक बालियान, आदित्य राठी, अमित राठी सोंटा, विजेंद्र सिंह, गुड्डू, दीपक पुंडीर, रिया चौधरी, वंशिका चौधरी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में गूंजती तालियों और देशभक्ति प्रस्तुतियों ने इसे अविस्मरणीय बना दिया।


