Anuj Tyagi


कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पुरकाजी मार्ग चौड़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ग्राम भूर हेडी में पुरकाजी बाईपास से कस्बे होते हुए फलौदा कट तक मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने किया।

मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। सड़कें चौड़ी और सुगम होंगी तो यातायात आसान होगा और लोगों का समय बचेगा। साथ ही क्षेत्र की मंडियों तक किसानों की फसल आसानी से पहुंचेगी, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा। व्यापारियों और विद्यार्थियों को भी सुरक्षित व तेज आवागमन का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि गांव से कस्बे और कस्बों से शहर तक सभी मार्ग बेहतर हों। यही कारण है कि प्रदेश में लगातार सड़क चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस परियोजना को पुरकाजी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के विकसित होने से पुरकाजी का कनेक्शन न सिर्फ बाईपास से मजबूत होगा बल्कि आस-पास के गांवों को भी सुविधा मिलेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और उत्साह के साथ मंत्री अनिल कुमार का स्वागत किया।

कार्यक्रम में धर्मेंद्र राठी, मोनू प्रधान, अनिल प्रधान, प्रदीप प्रधान, धीर सिंह प्रधान, सचिन शर्मा, विनय पवार, बशारत खान, सतीश कुमार, मनोज नूरनगर और मंत्री प्रतिनिधि विनय मित्तल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



#मुजफ्फरनगर #पुरकाजी #अनिलकुमार #सड़कचौड़ीकरण #यूपीविकास #फलौदाकट #यूपीसरकार #क्षेत्रीयविकास #बुनियादीढांचा

#Muzaffarnagar #Purkazi #AnilKumar #RoadExpansion #UPDevelopment #FalaudaCut #UPGovernment #RegionalDevelopment #Infrastructure


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *