Anuj Tyagi
मुजफ्फरनगर: आमने-सामने बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली गांव मार्ग पर सोमवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, सीटू (28) पुत्र ऋषिपाल निवासी रंडावली (पुरकाजी) फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रहा था। वहीं, दूसरी ओर हिमांशु त्यागी उर्फ मोहित (30) निवासी बेहड़ा आस्सा (थाना सिखेड़ा) बाइक से पुरकाजी की तरफ आ रहा था। संकरे रास्ते पर तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर में सीटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे में हिमांशु का एक पैर घुटने से अलग हो गया।
हिमांशु अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
#मुजफ्फरनगर #सड़कहादसा #बाइकभिड़ंत #दर्दनाकहादसा #दोयुवकोंकीमौत #नईमंडी #ट्रैजेडी
#Muzaffarnagar #RoadAccident #BikeCollision #TragicAccident #YouthKilled #BreakingNews

