अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर- खतौली विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एमएलसी अश्वनी त्यागी आज त्यागी समाज के गांव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के लिए जनसंपर्क करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश महामंत्री हेमंत सिंह अश्वनी त्यागी त्यागी समाज बहुल्य गांव नावला, खेड़ी तगान,अंबरपुर आदि गांवों में नुक्कड़ सभाएं और डोर टू डोर गावो में जनसंपर्क करेंगे।।
" "" "" "" "" "