उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण का 3 दिवसीय मुजफ्फरनगर दौरा हुआ संपन्न
जिला कमेटी द्वारा किया गया भव्य अभिनंदन
उपज के प्रांतीय महासचिव राधेश्याम लाल करण का आज 3 दिवसीय दौरा शुकतीर्थ की यात्रा के बाद संपन्न हो गया है। पत्रकारों के रजिस्टर्ड प्रदेश संगठन उपज के प्रांतीय महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण 3 दिन से दौरे पर 28 नवंबर को जनपद में जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने जनपद के संगठन की कोर कमेटी की बैठक में संगठन को लेकर चर्चा की तथा संगठन को प्रभावी बनाने के लिए ओर क्या प्रयास किए जाएं इस पर जनपद के पदाधिकारियों के विचार लिए 29 नवंबर को संगठन के जिला कैंप कार्यालय महावीर चौक पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें पत्रकारों द्वारा प्रदेश महामंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया, प्रदेश महामंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ा है वह निडर और निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करें, प्रदेश महामंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को लिखित में एकत्र कर लखनऊ गृह सचिव एवं प्रदेश के सूचना निदेशक से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया इस दौरान सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की गई और प्रत्येक पत्रकार साथी को संगठन में अन्य साथियों को भी जोड़ने का आह्वान प्रदेश महामंत्री द्वारा किया गया आज दौरे के तीसरे और अंतिम दिन प्रदेश महामंत्री प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पवार, जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल व व अन्य साथी गण के साथ धर्मनगरी शुकतीर्थ पहुंचे इससे पूर्व उनका मोरना उपज के पदाधिकारियों द्वारा काजी अमजद अली के नेतृत्व में जिला पंचायत के सभागार में स्वागत किया गया जहां पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया , जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली द्वारा और उनकी टीम द्वारा प्रदेश महामंत्री का भव्य अभिनंदन कार्यक्रम किया गया जिससे प्रदेश महामंत्री काफी अभिभूत हुए,इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गोठिय मठ आश्रम में वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री , प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला अध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद हनुमंत धाम में ब्रह्मचारी केशवानंद महाराज द्वारा प्रांतीय महामंत्री जी का भव्य सम्मान किया गया प्रांतीय महामंत्री ने गोठिय मठ, हनुमत धाम के अलावा स्वामी कल्याण देव के शिष्य ओमानंद से भी आशीर्वाद लिया और बाद में गंगा में पत्रकार बंधुओं की टीम के साथ नौका विहार कर मां गंगा की आराधना की ,इस दौरान प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि जनपद की इकाई पूरी तरह से सक्रिय हैं और वह अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रही है उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ धर्मनगरी ऐतिहासिकता से भरी है। यहां पर हजारो वर्षों पुराना बरगद का वृक्ष इस बात का प्रमाण है कि इस धर्म नगरी का जिस तरह से धार्मिक ग्रंथों में जिक्र आता है वह आज भी प्रासंगिक है और उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर जहां शुगर बाउल के नाम से मशहूर है वही अपने आप में अनेक धरोहर समेटे हुए हैं जिनमें शुकतीर्थ सबसे महत्वपूर्ण है यदि कोई पावन नगरी हरिद्वार के नाम से विख्यात है तो दूसरी धर्म नगरी शुकतीर्थ है उन्होंने संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि वे धन्य हैं जो यहां आकर संतो द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, प्रदेश महामंत्री का स्वागत करने वालों में गफूर मलिक विपिन पंवार शहजाद साबरी, राजकुमार अमजद डॉक्टर एम ए तोमर अमजद रजा संजीव मान आदि पत्रकार उपस्थित रहे देर शाम शुकतीर्थ से लौटने के बाद प्रदेश महासचिव रायबरेली के लिए प्रस्थान कर गए जहा उनका अभिनंदन जिलाध्यक्ष राजीव गोयल, जिलामहामंत्री अमरदीप वर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी जिला सचिव m.a. तोमर शरद शर्मा अमजद रजा सदर तहसील प्रभारी अभिषेक वालिया व अन्य सदस्यों ने किया।
" "" "" "" "" "