Anuj Tyagi


विधायक मदन भैया से मिले समाजसेवी, सड़क निर्माण की मांग

मुज़फ्फरनगर।खतौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों ने विधायक मदन भैया से मुलाकात कर जनहित की कई मांगें रखीं। रविवार को गाजियाबाद ग्राम जावली स्थित आवास पर पहुंचे खतौली के पूर्व चेयरपर्सन पुत्र व समाजसेवी काजी नबील अहमद ने बुढ़ाना रोड अंडरपास के पास मेरठ की ओर जाने के लिए हाईवे पर चढ़ने हेतु सर्विस रोड निर्माण की मांग की।
उन्होंने बताया कि बुढ़ाना रोड पर पांच स्कूल, कॉलेज और दो विवाह मंडप हैं, लेकिन मेरठ जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है। इससे लोगों को पुराने रास्ते से होकर जोखिम उठाना पड़ता है और कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तासीर हसन ने शाबान कॉलोनी में मिट्टी भराव, नाली और सड़क निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि कच्ची गली में बरसात और गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है।
विधायक मदन भैया ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं।

#खतौली #मदनभैया #सड़कनिर्माण #मेरठहाईवे #जनसमस्या #RLD #मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *