मुज़फ्फरनगर में नचिकेता स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को बाँधी राखी, दिया भाईचारे और सम्मान का संदेश

मुज़फ्फरनगर, 8 अगस्त।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नचिकेता स्कूल की छात्राओं ने भाईचारे और सम्मान का संदेश देते हुए पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को राखी बाँधी। भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न इस आयोजन में छात्राओं ने पुलिस कर्मियों के प्रति आभार जताया।

छात्राओं ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए जो दिन-रात कार्य करती है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल चौबे ने कहा— “छात्राओं द्वारा बाँधी गई यह राखियाँ हमें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित करती हैं। यह स्नेह और विश्वास की डोरी हमारे लिए बहुत मूल्यवान है।”

विद्यालय की उप प्राचार्या (एडमिन) विक्की जैन ने पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को सामाजिक मूल्यों और देशसेवा के प्रति प्रेरित करते हैं।

—————––—————————————-

#रक्षाबंधन_विशेष #मुज़फ्फरनगर #नचिकेतास्कूल #पुलिस_अधिकारियों_को_राखी #भाईचारा #सम्मान #पुलिस_यातायात #अतुलचौबे #समाज_की_सुरक्षा #देशसेवा #सामाजिक_मूल्य #प्रेरणादायक_आयोजन #रक्षाबंधन2025 #मुज़फ्फरनगर_समाचार #स्थानीय_खबरें

#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate

#RakshaBandhan #Muzaffarnagar #NachiketaSchool #PoliceOfficers #Brotherhood #Respect #TrafficSP #AtulChoube #PublicSafety #ServiceToNation #SocialValues #InspiringEvent #RakshaBandhan2025 #MuzaffarnagarNews #LocalNews

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *