Anuj Tyagi


शंकरगढ़ में STF से मुठभेड़: झारखंड का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह मारा गया

प्रयागराज। प्रयागराज STF ने बुधवार देर रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के कुख्यात माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष रंजन अपने एक साथी के साथ शिवराजपुर चौराहे की ओर जा रहा था। STF को जैसे ही इस मूवमेंट की सूचना मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर दी। STF टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर जेपी राय के साथ प्रभंजन पांडेय, रोहित सहित अन्य जवान मौके पर पहुंचे।

जैसे ही टीम ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, आशीष रंजन ने एके-47 और 9 एमएम पिस्टल से STF टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान गोली लगने से आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मारे गए अपराधी के पास से भारी असलहा बरामद

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम की पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह झारखंड के धनबाद जिले के जेसी मालिक रोड का निवासी था और उस पर कई हत्याओं सहित संगीन आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज थे।

इस कार्रवाई में STF के किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन यह मुठभेड़ काफी देर तक चली और क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।


राजसत्ता पोस्ट | अपडेट – अनुज त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *