Anuj Tyagi
पत्रकार हत्याकांड: STF और पुलिस ने दोनों शूटरों को एनकाउंटर में किया ढेर, मंदिर के पुजारी ने दी थी 4 लाख की सुपारी
सीतापुर, उत्तर प्रदेश।
जनपद सीतापुर में मार्च माह में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में शामिल दोनों शूटरों को गुरुवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आरोपियों की पहचान रिजवान राजू और अकील खान उर्फ संजय के रूप में हुई है, जो सगे भाई थे। दोनों पर ₹1-1 लाख का इनाम घोषित था।
एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल की बाईट
📍 कैसे हुआ एनकाउंटर:
घटना पिसावा थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब STF और पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
🕵️♂️ हत्या की साजिश और कारण:
घटना 8 मार्च की है जब पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी बाइक से जा रहे थे तभी हाईवे पर बाइक रोककर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह हत्या कारदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने करवाई थी। पत्रकार ने पुजारी को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे नाराज होकर पुजारी ने दोनों शूटरों को ₹4 लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुजारी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है।
✅ अब तक की कार्रवाई में:
- मुख्य साजिशकर्ता पुजारी पहले ही जेल में
- दोनों शूटरों का इनकाउंटर में अंत
- पुलिस ने मामले को लगभग सुलझा लिया है
यह कार्रवाई पत्रकारिता और समाज में अपराधियों के खिलाफ बड़ी चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
#पत्रकार_हत्याकांड #सीतापुर_एनकाउंटर #STFएक्शन #पत्रकार_न्याय
#पत्रकार_हत्याकांड #सीतापुर_एनकाउंटर #STFएक्शन #उत्तरप्रदेश_पुलिस #पत्रकार_न्याय #Shootout #UPSTF #सीतापुर_समाचार #LawAndOrder #BreakingNews
#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate
#JournalistMurderCase #SitapurEncounter #UPSTF #JusticeForJournalist #PoliceAction #BreakingNews #CrimeNews #IndiaNews #LawAndOrder

