अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया सदस्यता दिवस, हजारों छात्र बने सदस्य
अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर, 6 अगस्त।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से बुधवार को सदस्यता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों में परिषद की इकाइयों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों विद्यार्थियों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान के दौरान परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कॉलेजों में पहुंचकर छात्रों को संगठन के उद्देश्यों एवं कार्यों से अवगत कराते नजर आए। छात्रों में परिषद की विचारधारा और शैक्षिक-सामाजिक कार्यों के प्रति विशेष रूचि देखने को मिली।
कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री ओजेश गौड़, जिला संयोजक आकाश बालियान, जिला सह संयोजक वैभव चौधरी, प्रांत एग्रीविजन संयोजक अर्जुन मलिक, जिला एग्रीविजन संयोजक प्रियांशु बालियान, जिला संयोजक खेलो भारत अनंत सैनी, मानसी नामदेव, मुकुल सैनी समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि परिषद युवाओं में राष्ट्रभाव जागृत करने, शिक्षा सुधार और छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में और अधिक कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा।
#ABVP
#MembershipDrive
#Muzaffarnagar
#StudentUnion
#ABVPUttarPradesh
#YouthPower
#CampusConnect
#ABVPSamarpan
#ABVPEducation
#ABVPNews
#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate

