Anuj Tyagi


मथुरा में एक करोड़ की चांदी लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दूसरा घायल

मथुरा। जनपद के रैपुरा जाट क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई बड़ी चांदी लूट की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक लुटेरे को मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो वाहन व लगभग 75 किलो चांदी भी बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गोविंद नगर मंडी रामदास के रहने वाले सराफा कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे कन्हैया व गौरव, चालक शब्बीर के साथ मंगलवार शाम आगरा की नमक मंडी से चांदी खरीदकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा लौट रहे थे। रैपुराजाट चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास बाइक और बोलेरो से पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने कार को रोककर हथियार के बल पर चालक को बाहर खींचा और युवकों को अगवा करते हुए चांदी लूट ली।

लूट के बाद बदमाश अछनेरा रोड की ओर भागे। गश्त पर तैनात पुलिस को देखकर उन्होंने अगवा किए गए युवकों को रास्ते में उतार दिया और वाहन घुमाकर हाईवे की ओर वापस लौट गए। इसी बीच, तीन घंटे बाद पुलिस को स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे पर भीमनगर के पास खड़ी मिली, लेकिन चांदी बदमाश अपने साथ ले जा चुके थे।

घटना के बाद मथुरा पुलिस ने आठ टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश शुरू की। गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बोलेरो वाहन में आगरा बॉर्डर के पास देखे गए हैं। घेराबंदी के दौरान बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश – आगरा निवासी राहुल और नीरज – घायल हो गए। नीरज को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल हुई बोलेरो के साथ ही पूरी 75 किलो चांदी भी बरामद कर ली है। लुटेरों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।


#राजसत्ता_पोस्ट #अनुजत्यागीअपडेट #MathuraNews #CrimeNews #SilverLoot #PoliceEncounter #BreakingNews #UttarPradeshNews #JewelleryHeist #मथुरा #चांदी_लूट #उत्तरप्रदेश_पुलिस #EncounterNews
#anujtyagiupdate #rajsattapost #BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *