Anuj Tyagi
मुजफ्फरनगर के सीमेंट व्यवसायी विनय अग्रवाल थाईलैंड में सम्मानित
जेके लक्ष्मी सीमेंट के चेयरपर्सन विनीता सिंघानिया ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रतिष्ठित सीमेंट व्यवसायी श्री विनय अग्रवाल को जेके लक्ष्मी सीमेंट समूह द्वारा फुकेत (थाईलैंड) में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह जेके लक्ष्मी सीमेंट के देशभर के चुनिंदा डीलरों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें श्री अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

विनय अग्रवाल को जेके लक्ष्मी सीमेंट का जनपद मुजफ्फरनगर में सबसे पुराना और भरोसेमंद डीलर होने के साथ-साथ, जिले में सर्वाधिक बिक्री करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान जेके लक्ष्मी सीमेंट की चेयरपर्सन श्रीमती विनीता सिंघानिया द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कंपनी की ओर से कहा गया कि विनय अग्रवाल जैसे समर्पित और मेहनती डीलरों की बदौलत ही जेके लक्ष्मी सीमेंट की विश्वसनीयता और पहुंच देश के कोने-कोने तक बनी हुई है।
#राजसत्ता_पोस्ट #अनुज_त्यागी_अपडेट #मुजफ्फरनगर #विनय_अग्रवाल #JKLakshmiCement #सीमेंट_व्यापारी #बैंकॉक_सम्मान #विनीता_सिंघानिया #BusinessNews #सम्मान_समारोह #उत्तर_प्रदेश_खबरें

