।
सहारनपुर। सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव जमाल साबरी ने कहा कि पीडीए परिवार ही देश की दिशा और दशा तय करेगा। बैठक में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा सिविल कोर्ट परिसर स्थित प्रदेश सचिव जमाल साबरी एडवोकेट के चेंबर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) कार्यक्रम को लेकर को विचार विषर्म किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव जमाल साबरी व रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रभारी इसरार चैधरी ने कहा कि पीडीए परिवार ही देश की दिशा और दशा तय करेगा। यह एक जनआंदोलन है जिसमें पिछड़े, दलित, मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन सहित सभी वर्गों की भागीदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक शोषण पीडीए वर्ग का हुआ है। प्रदेश सचिव जमाल साबरी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां एडवोकेट ने कहा कि आज जनता समाजवादी शासन को याद कर रही है। अधिवक्ता सभा घर-घर जाकर समाजवादी सरकार के पक्ष में जनजागरूकता अभियान चला रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी ही अधिवक्ताओं के हितों की सच्ची हितैषी है। इस अवसर पर मेहरुद्दीन खान एडवोकेट, चैधरी अल्ताफ मलिक एडवोकेट, शाकिर एडवोकेट, जुबेर अली एडवोकेट, रूमन लाम्बा एडवोकेट, शाजिया कुरैशी एडवोकेट, शिवानी एडवोकेट, बालेस एडवोकेट, शानिया एडवोकेट, नफीस एडवोकेट, साकिब एडवोकेट, अंकिता लाम्बा एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता उपस्थित
रहे।

