चरथावल में मल्हूवाला के मैदान पर रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी डॉ. नौशाद त्यागी ने टॉस उछालकर किया शुभारंभ।
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा चरथावल में मल्हूवाला के मैदान पर रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर चरथावल कस्बे के समाजसेवी डॉक्टर नौशाद के द्वारा टॉस उछालकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। वही टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।
चरथावल कस्बे के मल्हूवाला में 14 वर्ष बाद दोबारा फिर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।उक्त टूर्नामेंट में कई जनपदों की टीम प्रतिभाग करेंगी। वही शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी डॉक्टर नोशाद के द्वारा टॉस उछालकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हिंदू मुस्लिम एकता के साथ-साथ भाईचारा कायम रखने का संदेश देती हैं।इस मौके पर आसिफ त्यागी आढ़ती, शाकिर मोनू,आलम,शुएब डायर, सलमान आदि मौजूद रहे।

