“संविधान बचाने और बेटियों की सुरक्षा के लिए सपा संकल्पबद्ध: पंकज मलिक”
राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर, 26 जुलाई।
आरक्षण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय पर “संविधान मानस्तंभ दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चरथावल विधायक पंकज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
विधायक मलिक ने कहा कि “भाजपा का काम लोगों को आपस में लड़ाना है। यह पार्टी भाई को भाई से, राम को रहीम से लड़ाने का काम कर रही है। समाज में दुर्भावना फैलाकर भाजपा राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। हरियाणा की तरह यह उत्तर प्रदेश में भी ‘जाट बनाम अदर जाट’ की साजिश कर सकती है। जातियों के बीच संघर्ष करवाना, हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़ी करना, बड़े-छोटे में भेदभाव करना—यही इनकी राजनीति का आधार है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जैसे जिलों में अब परिवर्तन की लहर है। यहां के लोगों ने 2024 लोकसभा चुनाव में अहंकार को हराया है, एकता के बल पर सत्ता को चुनौती दी है । आज शासन-प्रशासन भी समझ गया है कि पढ़े-लिखे लोग हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ना जानते हैं।”
बेटियों के अपमान पर उठाई आवाज
पंकज मलिक ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, “यह सरकार बेटी के सम्मान और शिक्षा की बात करती है, लेकिन बार-बार बेटियों का अपमान होता है। हमें ऐसे लोगों को जवाब देना होगा। हमें हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो सभी जाति और वर्ग को साथ लेकर चलते हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बनने की चिंता नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा, बेटियों की सुरक्षा और PDA—यानी पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों—की चिंता रहती है। अगर कोई सड़क से सदन तक इनके अधिकारों के लिए लड़ रहा है, तो वह अखिलेश यादव जी हैं।”
2027 के चुनाव की तैयारी का आह्वान
उन्होंने कहा, “आपने देखा कि लोकसभा चुनाव में कैसे पुलिस के 20 दरोगाओं ने गुंडई की, मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में कैसे लुटवाया गया। अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे, वे पढ़ें और आगे बढ़ें, तो हमें 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना होगा।”
सांसद इकरा हसन के समर्थन में
विधायक पंकज मलिक ने सपा सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर में अधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा, “हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि इकरा हसन सिर्फ मुनव्वर हसन परिवार की ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश की बेटी हैं। समाजवादी पार्टी उनकी सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है। भाजपा सरकार को मां, बहन और बेटियों का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हमारे नेता अखिलेश यादव मजबूत हैं, और हम समाजवादी किसी भी संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट ज़िया चौधरी ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल ‘गोल्डी’ अहलावत ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कैराना से सपा सांसद इकरा हसन मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव, राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, श्यामलाल, हाजी लियाकत अली, मुकेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी ‘बॉबी’, प्रदेश सचिव विनय पाल, नौशाद अली, ठाकुर सुखपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, सुरेश पाल, अब्दुल्ला राणा, साजिद हसन, गौरव जैन, सतीश गुर्जर, माजिद सिद्दीकी, सत्यदेव शर्मा, अनिता कश्यप, दीप्ति पाल, पूजा अंबेडकर, डॉ. अविनाश कपिल, अकरम खान, सलीम मलिक, सलमान त्यागी, कपिल मलिक, जसबीर वाल्मीकि, सत्येन्द्र पाल, नासिर राणा, हाजी मूसा तेवड़ा सहित कई नेताओं ने विचार रखे।
कार्यक्रम में बृजराज सैनी, धर्मेंद्र सिंह ‘नीटू’, आमिर कासिम एडवोकेट, तहसीन मंसूरी, अभिषेक गोयल, डॉ. इसरार अल्वी, नदीम मलिक, हिमानी सिंह, नवेद रंगरेज, सुमित पंवार, नासिर खान, इमलाक प्रधान, पवन पाल, रजनीश यादव, सभासद सत्तार मंसूरी, अन्नू कुरैशी, सुंदर सिंह, डॉ. नूर हसन सलमानी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

