मुरादाबाद,समाजवादी पार्टी ने मनाया “संविधान मान स्तंभ दिवस”, सांसद हरेंद्र मलिक रहे मुख्य अतिथि
अनुज त्यागी
मुरादाबाद,26 जुलाई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को मुरादाबाद स्थित पंचायत भवन में “संविधान मान स्तंभ दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय जैसे मूलभूत मूल्यों को आमजन तक पहुँचाना और उन्हें सशक्त बनाना रहा। अपने संबोधन में सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के अधिकारों और आत्मसम्मान की आधारशिला है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को देश की सबसे बड़ी विरासत बताया।

सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा हम सभी को एकजुट होकर सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करना है और 2027 में प्रदेश में फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सूबे का मुख्यमंत्री बनना है, उन्होंने कहा आदरणीय अखिलेश यादव जी आज अल्पसंख्यक दलित पिछड़े गरीब वंचित सभी की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं

इस मौके पर लोकसभा सांसद रुचि वीरा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

