ईदगाह तालाब का निरीक्षण, जल्द शुरू होगी खुदाई और सफाई का कार्य
मुज़फ्फरनगर,24 जुलाई। पुरकाजी में ईदगाह के सामने स्थित करीब 5 से 6 हेक्टेयर क्षेत्रफल का खांडिया तालाब जल्द साफ और खुदाई होगा। तालाब में कस्बा पुरकाजी और आसपास के जंगलों का पानी आता है, लेकिन लंबे समय से यह घास और समंदरसोख से पूरी तरह पटा पड़ा है। अब तक इसकी सफाई नहीं हो सकी थी।
चेयरमैन जहीर फारुकी की मांग पर गुरुवार सुबह जल निगम की टीम जेई अजय खुराना के नेतृत्व में तालाब का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान चेयरमैन जहीर फारुकी ने जेई के साथ तालाब का सर्वे कराया। चेयरमैन ने बताया कि कस्बे का अधिकतर पानी इसी तालाब में जमा होता है, लेकिन घास जम जाने के कारण पानी पर धूप नहीं लग पाती, जिससे पानी अंदर ही अंदर सड़ चुका है। इसका असर आसपास के लोगों के जलस्तर पर भी पड़ रहा है और इलाके में पेट संबंधी बीमारियों की समस्या बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि तालाब की तल से खुदाई और सफाई होना बेहद जरूरी है, जिससे जलस्तर भी बेहतर होगा और स्वास्थ्य समस्याओं में भी राहत मिलेगी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने जल्द तालाब की सफाई और खुदाई का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

