मुख्यमंत्री ने शहरी विकास की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की, स्वच्छता पर विशेष जोर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में शहरी विकास विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और लोगों को इसके प्रति जागरूक कर जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन, पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, ई-वेस्ट के निस्तारण सहित नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने नगर निकायों की आय बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने और शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण तथा पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण व बेहतर रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग की 90 प्रतिशत केंद्रीय सहायता वाली योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।

बैठक में सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त देवभूमि रजत जयंती पार्क विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें योग, वॉक और ओपन जिम की सुविधा होगी। 9 नवंबर 2026 तक सभी पार्क बनकर तैयार हो जाएंगे। नगर क्षेत्रों में प्रतिवर्ष 50 लाख लीटर वर्षा जल संचय की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। राज्य के सभी 11 नगर निगमों में केंद्रीयकृत नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से स्ट्रीट लाइट प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्रीधर बाबू अदांकी, अपर सचिव गौरव कुमार, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *