एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश

समाचार:
कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित, निर्बाध और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) श्री सत्यनारायण प्रजापत ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने बैरिकेडिंग, डायवर्जन, बैरियर, रिफ्लेक्टर, दिशा संकेतक फ्लेक्स बोर्ड समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने यात्रा के दौरान बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट्स की भी जांच की और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, कांवड़ यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने तथा उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए।

एसपी सिटी ने अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने, डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू कराने और कांवड़ मार्ग पर नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ती है या कोई अप्रिय घटना होती है, तो तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाए और सभी छोटी-बड़ी जानकारियों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान श्री प्रजापत ने शिव भक्त श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना और यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस सहायता लेने की अपील की।

मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन का उद्देश्य कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *