IWC ऑफ मुजफ्फरनगर इनरव्हील क्लब ने नई कार्यकारिणी का किया गठन, मुख्य अतिथि सोनिका आर्य ने किया शुभारंभ

अमरदीप वर्मा

मुजफ्फरनगर।
इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर (IWC) ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन स्थानीय पकवान रेस्टोरेंट में उत्साहपूर्वक आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव इन्स्पेक्शन सर्विस (AAIS) की प्रिंसिपल सोनिका आर्य ने फीता काटकर क्लब की गतिविधियों का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर क्लब की नवगठित अध्यक्षा उषा राणा, सचिव सन्तोष भीम और आईपीपी उषा गर्ग ने मुख्य अतिथि सोनिका आर्य का माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की पूर्व एवं वर्तमान सदस्यों ने मिलकर इनरव्हील क्लब की सेवाओं और समाज में इसके योगदान पर चर्चा की।

मुख्य अतिथि सोनिका आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इनरव्हील क्लब समाज सेवा का एक सशक्त मंच है, जहां महिलाएं संगठित होकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और जरूरतमंदों की सहायता जैसे क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में इनरव्हील क्लब जैसी संस्थाओं का बड़ा योगदान है।

कार्यक्रम के अंत में क्लब की ओर से मुख्य अतिथि सोनिका आर्य को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं समय के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनिका आर्य ने क्लब की सेवाओं से प्रभावित होकर समाज सेवा हेतु रु 2100/- की धनराशि प्रदान कर सहयोग का संकल्प व्यक्त किया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया।

कार्यक्रम में क्लब की समस्त सदस्याओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने नई कार्यकारिणी के गठन पर शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय में क्लब द्वारा समाज सेवा से जुड़े कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सन्तोष भीम ने किया और आभार प्रदर्शन उषा राणा ने किया।


राजसत्ता पोस्ट 8171660000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *