मॉब लिंचिंग:भीलवाड़ा में कार ठेले से टकराने पर युवक सीताराम की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस तैनात

भीलवाड़ा (राजस्थान)। जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को कार के आलू-प्याज के ठेले से टकराने के बाद भीड़ ने कार चालक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति बन गई है, जिसके चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कार चालक सीताराम की गाड़ी अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल के पास सब्जी के ठेले से टकरा गई थी। इस पर गुस्साए लोगों ने सीताराम को कार से बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक गोपीचंद मीणा अस्पताल पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मृतक की मौत की खबर सुनकर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। फुटेज में कार सब्जी के ठेले से टकराने और उसके बाद लोगों द्वारा कार चालक को बाहर निकालकर पीटते हुए देखा गया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *