बहू ने रचाया खौफनाक खेल: पति-सास तक मौत का सिलसिला, प्रेमी से करवाई हत्या, फिर एनकाउंटर में पकड़ा गया कातिल
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक बहू ने रिश्तों का खून करते हुए पति से लेकर सास तक मौत का ऐसा खेल रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई। हत्या, लिव-इन रिलेशन और गोलियों की गूंज से भरी इस कहानी ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी बहू पूजा की क्राइम हिस्ट्री किसी शातिर अपराधी से कम नहीं रही। पूजा ने पहले अपने पति की हत्या करवाई और फिर अपने देवर कल्याण के साथ झांसी में लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। कुछ समय बाद कल्याण की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद पूजा अपने जेठ के साथ गांव लौट गई, मगर उसकी आपराधिक साजिशें यहीं नहीं रुकीं।
सास की हत्या और जेवर लूट
24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में पूजा ने अपनी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर अपनी सास सुशीला देवी (54) की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी करीब 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।
गिरफ्तारी और एनकाउंटर
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पूजा और उसकी बहन कमला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, हत्या के बाद फरार चल रहे प्रेमी अनिल वर्मा को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
एनकाउंटर में दबोचा गया आरोपी
एसपी ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि घेराबंदी के दौरान अनिल वर्मा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनिल को गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
रिश्तों के खून की दहला देने वाली कहानी
पुलिस अब इस पूरे हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और पूजा के आपराधिक नेटवर्क और अन्य साजिशों की परतें खोलने में जुट गई है। यह मामला बताता है कि किस तरह लालच और अवैध संबंधों की जड़ में इंसानियत और रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं, और एक बहू ने अपने हाथ खून से रंग कर पूरे परिवार को बर्बाद कर डाला।

