पुलिस सख्ती में भाकियू तोमर का डीएम कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर ने डीएम कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन किया। संगठन ने पहले एसएसपी कार्यालय पर पंचायत करने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस की सख्ती और बेरिकेडिंग के चलते उन्हें पंचायत स्थल बदलने पर मजबूर होना पड़ा।

सुबह से ही एसएसपी कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि कोई भी कार्यकर्ता अंदर प्रवेश न कर सके। इस दौरान ट्रैक्टरों के प्रवेश को लेकर प्रकाश चौक पर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि एसएसपी कार्यालय पर पंचायत की अनुमति नहीं दी जाएगी, और प्रयास किए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में भाकियू तोमर को पंचायत स्थल बदलना पड़ा और कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
संजीव तोमर,राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू तोमर
इस प्रदर्शन में जिले के भारी संख्या में किसान ट्रैक्टरों
भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि जब तक लाठीचार्ज के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करने आए किसानों पर पुलिस ने नाजायज तरीके से लाठीचार्ज कर क्रॉस मुकदमा डालकर दबाव बनाने की कोशिश की थी, जिसका किसान कड़ा विरोध करते हैं।
भाकियू के वेस्ट यूपी प्रभारी अंकित गुर्जर और जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी ने कहा कि किसान एकजुट हैं और पुलिस उत्पीड़न के सामने झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए गए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जायगी
राजू कुमार साव,co सिटी
इस प्रदर्शन में जिले के भारी संख्या में किसान ट्रैक्टरों और झंडों के साथ पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने साफ कहा कि वह अपने हक और सम्मान के लिए लड़ाई जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना क्यों न करना पड़े।

