असलम त्यागी
चरथावल पुलिस ने 24 घंटे में शराब ठेके की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेड़ी में शराब ठेके से रात में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
गिरफ्तार आरोपियों में शंकर पुत्र ओमप्रकाश और सोनू पुत्र पवन, दोनों निवासी बलवाखेड़ी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई तीन बोतल अंग्रेजी शराब और 2200 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शंकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।

