“राजी बोल जा” से मशहूर हुई हरियाणवी एक्ट्रेस ने लगाए सनसनीखेज आरोप, उत्तर कुमार पर शादी और फिल्मों के नाम पर यौन शोषण का दावा

देहाती फिल्म कलाकार उत्तर कुमार पर यौन शोषण, रेप और धमकी देने के गंभीर आरोप

गाजियाबाद। देहाती फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी फिल्म अभिनेत्री भव्या गौतम ने देहाती फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता उत्तर कुमार पर शादी का झांसा देकर, फिल्मों में काम दिलाने और फ्लैट-गाड़ी देने का लालच देकर कई वर्षों तक यौन शोषण और रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है।

भव्या गौतम ने गाजियाबाद के शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन के पास पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि 24 जून को हाई कोर्ट के वकीलों के माध्यम से लिखित तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस बीच उत्तर कुमार के लोगों द्वारा समझौते के लिए दबाव डालने, मोटी रकम लेकर रिपोर्ट वापस लेने और जान से मारने की धमकी देने का प्रयास किया गया।

भव्या ने कहा कि उनके सामने आने के बाद कई अन्य लड़कियां भी सामने आएंगी और अपनी आपबीती बताएंगी, लेकिन तभी जब उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर कुमार ने 15 साल की बच्ची से लेकर 35 साल तक की कई महिलाओं का शोषण किया है।

बाइट अतुल कुमार सिंह एसीपी,शालीमार

उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उनसे कहा कि “इस इंडस्ट्री में ऐसा होता है” और बाद में उत्तर कुमार से 15-20 लाख रुपये लेकर सेटलमेंट करने और मुख्य फिल्मों में लीड रोल दिलाने की बात कही।

भव्या गौतम ने कहा कि न्याय न मिलने के कारण उन्होंने एससी-एसटी आयोग और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि देहाती फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे शोषण, पैसे के खेल और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों की जांच कराई जाए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *