ब्रेकिंग न्यूज़ | संतकबीरनगर से सनसनीखेज मामला
गर्लफ्रेंड ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर
संतकबीरनगर।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विकास नामक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। मुलाकात के दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने धारदार हथियार से विकास का प्राइवेट पार्ट काट डाला।
वारदात के बाद युवक किसी तरह लहूलुहान हालत में घर पहुंचा, जहां से परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती से पूछताछ भी की जा रही है।
फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
—
#Crime, #SantKabirNagar

