मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए प्राथमिकता पर समाधान के निर्देश
गोरखपुर।
शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित की समस्या का समाधान समयबद्ध व प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दर्शन में अधिकतर मामले भूमि विवाद, इलाज में आर्थिक मदद और पुलिस संबंधी शिकायतों से जुड़े रहे। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिलाया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार हर जरूरतमंद और कमजोर वर्ग के व्यक्ति के साथ है।
—
" "" "" "" "" "