—
वन दरोगा आदित्य शर्मा ने मीडियाकर्मियों पर उठाया डंडा, वायरल हुआ वीडियो
अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग के दरोगा आदित्य शर्मा द्वारा मीडियाकर्मियों पर डंडा चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला उस वक्त का है जब कुछ पत्रकार खैर के पेड़ों की करोड़ों रुपये की कथित चोरी के मामले में वन विभाग से पक्ष जानने पहुंचे थे। उसी दौरान दरोगा आदित्य शर्मा ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर डंडा चलाने की कोशिश की।
इस घटना ने मीडिया जगत और स्थानीय जनमानस में भारी रोष पैदा कर दिया है। पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया है और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।
https://www.instagram.com/reel/DLaWsGatjL_/?igsh=MnQ0dWVvNXk1Y2Zq
वहीं, वायरल वीडियो में दरोगा आदित्य शर्मा का आक्रामक रवैया स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या वन विभाग में भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं?

