भोकरहेड़ी में समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चर्चा कार्यक्रम वरिष्ठ नेता चौधरी अजय कुमार के आवास कस्बा भोकरहेड़ी में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने की और संचालन सपा सैक्टर प्रभारी काजी अफजल ने किया।
इस मौके पर ज़िया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों की आवाज़ उठाती रहेगी और अत्याचार व अधिकारों के हनन के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने बताया कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
वरिष्ठ नेता चौधरी अजय कुमार ने कहा कि सरकार की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और दमन व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सपा नेता इमलाक प्रधान, विधानसभा उपाध्यक्ष राजनीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह पाल, मीडिया प्रभारी इसरार अंसारी, नगर अध्यक्ष डॉ अलीशेर अंसारी, सर्वेंद्र राठी, हनी समाहत, राशिद मलिक, अंजार अब्बासी, जुबेर अंसारी, विनीत सहरावत, लोकेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, आबाद सिद्दीकी, ब्रह्मपाल, पूरन सिंह, देवराम भगत, इमरान अली, शाहनवाज, सोनू प्रजापति, सचिन कुमार सहित कई कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "