उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. इसमें एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, वहीं उसकी पत्नी ने अपने पांच साल, तीन साल व चार महीने के बच्चों को छोड़ कर फांसी लगा लिया. दंपत्ति ने यह खौफनाक कदम घरेलू झगड़े के बाद उठाया है. हालांकि जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रैफर कर दिया. परिजन जिला अस्पताल से बीएचयू के लिए चले ही थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव का है. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने मृत युवक का नाम सूरज सोनी बताया है. 28 साल का सूरज समाचार पत्र वितरण का काम करता था. रविवार की सुबह वह अखबार बांट कर घर लौटा और इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सूरज ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे बीएचयू के लिए निकले ही थे कि रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. दूसरी ओर पति की मौत की खबर घर पहुंची ही थी कि अचानक उसकी पत्नी पुनीता अपने कमरे में गई और बडेर के सहारे फंदा लगाकर झूल गई.
मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि सूरज और पुनीता के तीन बच्चे हैं. एक बेटा पांच साल का, दूसरा तीन साल का और तीसरा महज चार माह का ही है. जब सूरज की मौत की खबर आई तो पुनीता अपने छोटे बेटे को दूध पिला रही थी. जैसे ही उसने खबर सुनी, तुरंत बच्चे को एक तरफ रखा और उसे रोते हुए छोड़ कर कमरे में गई और फंदा लगा लिया.
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी और पति ने सुसाइड किया है. हालांकि इनके बीच हुए विवाद की वजह की जानकारी साफ नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए घर के सभी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. उधर, गांव में चर्चा है कि सूरज का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जिसके वजह से जरूरत की चीजें समय से पूरी न होने की वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद बना रहता था. चूंकि मृतक अपने माता पिता से अलग रहता था, ऐसे में फिलहाल बड़ा सवाल यह है कि उनकी मौत के बाद तीन अनाथ बच्चों को कौन पालेगा.
" "" "" "" "" "