उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने अपने सौतेले भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. आरोपी युवक ने खुद के ऊपर भी उसी कुल्हाड़ी से कई वार किए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि युवक 20 साल पहले जब जेल गया तो उसकी पत्नी आरोपी के सौतेले भाई के साथ रहने लगी थी. इस बात को लेकर जेल से छूटने के बाद आए दिन उनके बीच झगड़े होते थे. इसी क्रम में आरोपी ने सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में जारी है.
पुलिस के मुताबिक मामला भमोरा थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव का है. इस गांव में दो सौतेले भाई ओमप्रकाश और धर्मवीर एक साथ रहते थे. पुलिस के मुताबिक धर्मबीर की 21 साल पहले शादी भगवानदेई (42) के साथ हुई थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद एक मर्डर केस में उसे 20 साल की सजा हो गई. अभी पांच महीने पहले ही वह जेल से छूट कर घर लौटा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी सौतेले भाई ओमप्रकाश के साथ रह रही है. इस बात को लेकर दोनों में खूब लड़ाई झगड़े हुए. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद धर्मबीर एक एक प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करने लगा.
रोज का झगड़ा खत्म करने के लिए की वारदात
रविवार की शाम वह फैक्ट्री से लौटा तो अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर आया था. उसने घर आने के बाद शाम को छत पर ले जाकर धार लगाई और नीचे आकर खाना खा रहे ओमप्रकाश के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद धर्मवीर ने अपने ऊपर भी उसी कुल्हाड़ी से कई वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने पर होगी गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की हालत नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बीस साल पहले अपने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या की थी. उस मामले में वह 20 साल की सजा काट कर पांच महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. अब उसे दोबारा से हिरासत में लिया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर दोबारा से जेल भेज दिया जाएगा.
" "" "" "" "" "