श्रावण कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर बागपत में अफसरों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बागपत: (राजसत्ता पोस्ट)आगामी श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व एवं श्रावण कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, भानु भास्कर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ रेंज ने बुधवार को जनपद बागपत के पुरामहादेव मंदिर परिसर और कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग की व्यवस्थाओं, सुरक्षा तैयारियों, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सुविधाओं और श्रावण मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं मार्ग में सुगमता सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, चिकित्सा दल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज राय निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "